दिल्ली के बीचोंबीच के एक फर्जी बाबा मासूमों का शोषण कर रहा था और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. इस बात की खबर तब लगी, जब राजस्थान से लापता एक बच्ची इस बाबा के आश्रम में मिली. ये घटना रोहिणी के विजय विहार इलाके की है. 'आप के लिए लड़ मरेंगे' पर चर्चा फर्जी बाबाओं और पुलिस-प्रशासन की चूक पर.