आबा साहेब महाजन 91 साल की उम्र में भी एक असली खतरों के खिलाड़ी है. पुणे के निकट लोनावाला में रविवार की शाम को महाजन ने  2200 फीट की ऊंचाई पर एक 150 मीटर चौड़ी घाटी को रोपवे से पार करके रिकार्ड बना दिया.