scorecardresearch
 

पुणे की शीतल कूदी 13 हजार फीट से, रिकॉर्ड बनाया

भारत की शीतल महाजन ने स्पेन के आसमान में पंछी की तरह उड़ने का अजब कारनामा कर दिखाया है.

Advertisement
X

भारत की शीतल महाजन ने स्पेन के आसमान में पंछी की तरह उड़ने का अजब कारनामा कर दिखाया है.

पुणे की रहनेवाली शीतल पक्षी की तरह पंख फैलाए स्पेन के ऊपर उड़ान भरी रही. शीतल ने उड़ान भरने के साथ-साथ 13 हजार फीट की ऊंचाई से कूदने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके लिए उन्होंने खास तौर बने विंग सूट को पहन रखा था.

शीतल 4000 फीट तक चिड़ियों की तरह आसमान में उड़ती रही और इसके बाद उसने अपना पैराशूट खोला. इससे पहले वह उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव पर भी आसमान से छलांग लगा चुकी है. शीतल ने सात फेरे भी आसमान की ऊंचाइयों पर लिए थे.

Advertisement
Advertisement