पुणे में छह लोगों ने रात के अंधेरे में पहली बार पैरामोटरिंग की और एशिया में रिकार्ड बनाया. भारत में सिविल एवियेशन के सौ साल पूरे होने के मौके पर युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जांबाजो ने जोखिम उठाया और ये करतब दिखाया.