राबर्ट वाड्रा की सफाई के बावजूद अरविंद केजरीवाल ने फिर वाड्रा और गांधी परिवार पर हमला बोला है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उन्होंने जो सवाल उठाए वाड्रा ने उन सभी के जवाब नहीं दिए. केजरीवाल ने कहा कि हमारे मकसद पर सवाल उठाने के बजाय वाड्रा उन सभी आरोपों के जवाब दें, जो उन पर लगे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में गांधी परिवार क्यों खामोश है. केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और पी चिदम्बरम पर भी आरोपों की बौछार की है.