scorecardresearch
 
Advertisement

वाड्रा और केजरीवाल के बीच जुबानी जंग तेज

वाड्रा और केजरीवाल के बीच जुबानी जंग तेज

हिंदुस्तान की सियासत में गांधी परिवार के दामाद की दौलत पर दंगल मचा है. पहली बार गांधी परिवार के दामाद पर किसी ने आरोपों की बौछार की है. सियासत में कदम रखते ही केजरीवाल ने जता दिया है कि वो सियासी दांव पेंच भी खूब जानते हैं. आरोप ऐसे मढ़े की पूरी कांग्रेस पार्टी तिलमिला गयी. जवाब वाड्रा ने भी दिया लेकिन सियासी तोहमत की शक्ल में. पलटवार किया कि केजरीवाल के आरोपों में तो सस्ती लोकप्रियता पाने की कसक है.

Advertisement
Advertisement