हिंदुस्तान की सियासत में गांधी परिवार के दामाद की दौलत पर दंगल मचा है. पहली बार गांधी परिवार के दामाद पर किसी ने आरोपों की बौछार की है. सियासत में कदम रखते ही केजरीवाल ने जता दिया है कि वो सियासी दांव पेंच भी खूब जानते हैं. आरोप ऐसे मढ़े की पूरी कांग्रेस पार्टी तिलमिला गयी. जवाब वाड्रा ने भी दिया लेकिन सियासी तोहमत की शक्ल में. पलटवार किया कि केजरीवाल के आरोपों में तो सस्ती लोकप्रियता पाने की कसक है.