मुंबई में इन दिनों चेन झपटमारों की पौ बारह है. पुलिस कार्रवाई करती भी है तो उन्हें झपटमारों से कुछ हासिल नहीं होता. ऐसे ही एक मामले में पुलिस को जब शक हुआ तो उसने चोर का एक्सरे करवाया. एक्सरे में पता चला कि झपटमारी करने के बाद चोर चेन को निगल जाता था.