सुपरस्टार की स्पेशल सीरीज में आज बात उस अभिनेत्री की, जिसे आप प्यार से गुड्डी भी कहते हैं और जमाना पूरी इज्जत के साथ उन्हें जानता है मिसेज बच्चन के तौर पर भी. जया बच्चन, एक शानदार अभिनेत्री भी हैं एक कामयाब शख्सियत भी. और एक बेहद प्यारी पत्नी भी. आज बात इन्हीं जया के जीवन के खास पहलुओं की...