दी लल्लनटॉप शो में आज बात करेंगे कि क्या केरल में मुख्यमंत्री और उनके करीबियों को सोने की तस्करी से बचाने के लिए क्या सचिवालय में आग लगा दी गई? बात करेंगे कोरोना के लेटेस्ट आंकड़ों की. कौन से चर्चित नाम अब इसकी चपेट में आ गए हैं. इसके अलावा बात करेंगे योगी सरकार ने गणेश उत्सव और मोहर्रम को लेकर क्या फैसला लिया है और बात करेंगे सुशांत केस में आए ड्रग्स एंगल की. देखें दी लल्लनटॉप शो.