जब आदमी के पास पद और पैसा आ जाता है तो वो वीआईपी बन जाता है और बात- बात पर सूईं की जगह तलवार निकालने लगता है. भोपाल के एक सीनियर अफसर अपने बाथरूम में गिर गए और उनके पैर में फ्रैक्चर आ गया. उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया तो साथ में उनके सुरक्षाकर्मी और सहायक भी अस्पताल गए. अस्पताल में पहुंचने से पहले ही उनके लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया कि आपके हेड कहां हैं? अस्पताल में मौजूद जूनियर डॉक्टर और नर्स ने जब यह देखा कि अफसर बहुत सीनियर हैं और उनके लोग बात-बात पर तलवार तान रहे हैं तो डर की वजह से किसी ने उनके पैरों को हाथ नहीं लगाया. संजय सिन्हा के साथ जानें ये पूरी कहानी और देखें ये वीडियो.