पहली बार भारत जाने पर मुझे दाएं-बाएं के चक्कर ने इतना परेशान नहीं किया था जितना लाल रंग के 'स्टॉप' साइन ने किया था. वहां जाकर यह भूलना मुश्किल था कि गाड़ी बाईं नहीं दाहिनी ओर चलानी है. वहां सब कुछ उल्टा था. जो लोग गाड़ी चलाना नहीं जानते और अमेरिका में पहली बार गाड़ी चलाते हैं उनके लिए वहां के नियमों को सीखना बहुत आसान है. देखें- 'संजय सिन्हा की कहानी' का ये पूरा वीडियो.