गांव से शहर में आया एक लड़का पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हो गया. वहां थाने के दारोगा के साथ उसकी अच्छी दोस्ती भी हो गई थी. एक बार जब लड़का दारोगा को अपने साथ गांव लेकर गया तब वहां उसने झूठ बोलते हुए खुद को बड़ा अफसर बताया और दारोगा को दारोगा ही बताया.दारोगा ने गांव से लौटने पर लड़के से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि तुमने मेरे पद को खुद से छोटा क्यों बताया बल्कि मैं तो पद में तुमसे वरिष्ठ हूं. लड़ने ने कहा कि उसने आपका पद के बारे में सच कहा लेकिन खुद को बड़ा अफसर बता दिया. कहानी बता रही है कि जब आप खुद को झूठ बोलकर किसी से बड़ा बताते हैं तो अनजाने में ही सही लेकिन आप किसी को छोटा दर्शाने की कोशिश करते हैं.