संजय सिन्हा इंग्लैंड के जेन पार्क और सुनिधि चौहान की कहानी सुना रहे हैं. वे बता रहे हैं कि कैसे छोटी उम्र में ही जेन को बड़ी लॉटरी हाथ लगी और सुनिधि ने छोटी उम्र में ही रिएलिटी शो जीत लिया. लॉटरी और रिएलिटी शो में जीत ने कैसे उनसे बचपना छीन लिया. कैसे उन्हें कम उम्र में ही डिप्रेशन की ओर धकेल दिया. देखें पूरी कहानी.