शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे दिवाली की पूजा विधि. कार्तिक महीने की अमावस्या के दिन दीपावली यानी दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. मान्यता है कि भगवान राम चौदह साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. तब अयोध्यावासियों ने घर में घी के दिए जलाए थे और अमावस्या की काली रात भी रोशन हो गई थी. इसलिए दिवाली को प्रकाशोत्सव भी कहा जाता है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. दीपदान, धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि त्यौहार दिवाली के साथ-साथ ही मनाए जाते हैं.
The festival of lights is upon us with the celebrations and joy all around us. The festival of lights is dedicated to Goddess Lakshmi. Devotees begin the celebrations by praying Lord Ganesha followed by Lakshmi Puja. Watch this episode of Shubh Mangal Savdhan.