scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: रमा एकादशी का महत्व

शुभ मंगल सावधान: रमा एकादशी का महत्व

शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे रमा एकादशी के महत्व के बारे में.  दीपावली पर देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सिलसिला कार्तिक कृष्‍ण एकादशी के दिन से शुरू हो जाता है.  इसलिए इस एकादशी का शास्‍त्रों में बड़ा महत्व बताया गया है.  इस एकादशी का महत्व इसलिए भी अधिक है, क्योंकि चतुर्मास की यह अंतिम एकदशी है. भगवान विष्णु की पत्नी देवी लक्ष्मी जिनका एक नाम रमा भी हैं उन्हें यह एकादशी अधिक प्रिय है, इसलिए इस एकादशी का नाम रमा एकादशी है.  ऐसी मान्यता है कि इस एकादशी के पुण्य से सुख ऐश्वर्य को प्राप्त कर मनुष्य उत्तम लोक में स्‍थान प्राप्त करता है.

Rama Ekadashi falls on the eleventh day of the Krishna Paksha during the month of Kartik. Rama Ekadashi is observed four days before the festival of Diwali. It is also referred as Rambha Ekadashi or Kartik Krishna Ekadashi. It is a popular conviction that devotees can wash away their sins by keeping a sacred fast on this day.

Advertisement
Advertisement