वक्त तेजी से बदल रहा है, देश अपने पुराने रूप में आ रहा है, अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. देश में रोजगार के अवसर बढ़ रहे है. बस जरूरत है सही वक्त पर सही कदम उठाने की. एक तरफ शेयर बाजार कुलांचे भर रहा है तो दूसरी तरफ सिर्फ फरवरी में ही कारों की बिक्री में 23 फीसदी का इजाफा देखा गया. तो तीसरी तरफ जीएसटी कलेक्शन में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रह है. लोगों को मौके भी मिल रहे हैं कामयाबी पाने के और जिंदगी में सफल होने के.