दी लल्लनटॉप शो में बात करेंगे भोपाल की माननीय सांसद प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान की. वाईबी चव्हान की, जिनके नाम पर बना है मुंबई का वाईबी चव्हान सेंटर, जहां एनसीपी अपनी तमाम महत्वपूर्ण बैठकें करती है. साथ ही बता करेंगे जीरो टेम्प्रेचर में फोटो लेने वाले उस फोटोग्राफर की, जिस पर एक प्रदेश की राजनीति जा टिकी है. यानी उद्धव ठाकरे की.