आप देखना शुरू कर चुके हैं दी लल्लनटॉप शो. बड़ी खबर में सबसे पहले बात करते हैं JNU की. जहां के छात्रों के विरोध-प्रदर्शन ने सरकार को झुकने को मजबूर कर दिया. मोदी सरकार ने आखिरकार बढ़ी हुई हॉस्टल फीस रिवाइज कर दी है जो कि आंशिक रूप से प्रस्तावित फीस स्ट्रक्चर से कम है. साथ ही गरीब छात्रों को आर्थिक सहायता देने के लिए एक योजना प्रस्तावित की गई है. जानिए क्या थी छात्रों की मांग, किन मांगों को है सरकार ने माना और किनको नहीं,.