किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे साईं बाबा की महिमा के बारे में. साईं बाबा को एक चमत्कारी पुरुष, अवतार और भगवान का स्वरुप माना जाता है. इनको भक्ति परंपरा का प्रतीक माना जाता है, इनका जन्म और अन्य चीजें अभी अज्ञात हैं. इनका मूल स्थान महाराष्ट्र का शिरडी है, जहां पर भक्त इनके स्थान के दर्शन के जाते हैं.