किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे हस्तरेखाएं और विवाह का क्या संबंध है. हस्तरेखा में विवाह और विवाह संबंधी मामलों के लिए मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर विचार किया जाता है. पहला विचार कनिष्ठा उंगली के नीचे समानांतर रूप से स्थित रेखा से किया जाता है, इसको विवाह रेखा करते हैं. दूसरा विचार हाथ में स्थित शुक्र और चंद्र पर्वत की स्थिति से करते हैं.