किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे चंद्रमा की राशि और इसकी विशेषता के बारे में. ज्योतिष में हर ग्रह के पास दो राशियां हैं. लेकिन सूर्य और चंद्रमा के पास एक-एक राशि है. चंद्रमा की मुख्य राशि है कर्क, ये जल तत्व की प्रमुख राशि है, ये राशि बृहस्पति को सबसे ज्यादा प्रिय है. इस राशि के तीन हिस्से हैं जो तीन नक्षत्रों में बटें हुए हैं, ये नक्षत्र हैं पुनर्वस, पुष्य और अश्लेषा. ये तीनों नक्षत्रों के कर्क राशि की प्रवृत्ति अलग-अलग होती है.
In this episode of Kismat Connection our astrologer Pt. Shaildra Pandey will tell you about the zodiac of the Moon. Know about Moon sign and its characteristics in show and also know about your daily horoscope.