Maha Shivratri 2020 Puja timings, Puja Vidhi, Puja Samagri: किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे कि किस्मत कि क्या है शिवरात्रि का पर्व और इसकी महिमा. शिवरात्रि , हिन्दू परंपरा का एक बहुत बड़ा पर्व है. इसे फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. माना जाता है इस दिन शिव जी का प्राकट्य हुआ था. इसके अलावा शिव जी का विवाह भी इस दिन माना जाता है. इस दिन महादेव की उपासना से व्यक्ति को जीवन में सम्पूर्ण सुख प्राप्त हो सकता है. इस दिन व्रत , उपवास , मंत्रजाप तथा रात्रि जागरण का विशेष महत्व है. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 21 फरवरी को मनाया जाएगा.
Maha Shivaratri, a major festival of Hindus, observed in honour of Lord Shiva. This year, Maha Shivaratri will be celebrated on February 21. From Maha Shivratri 2020 puja timings, puja vidhi to puja samagri, here is everything you need to know. Watch Kismat Connection for more details.