किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे मां दुर्गा के नवें स्वरुप के महत्व के बारे में. देवी के नवें स्वरुप में मां सिद्दिदात्री की उपासना की जाती है, जो देवी का पूर्ण स्वरुप है. केवल नवमी के दिन मां की उपासना करने से संपूर्ण नवरात्र की उपासना का फल मिलता है. महानवमी पर शक्ति पूजा भी की जाती है, जिसको करने से निश्चित रूप से विजय मिलती है, नवमी के दिन महासरस्वती की उपासना भी होती है, जिससे अद्भुत विधा और बुद्धि प्राप्ति हो सकती है.