शनि का कुंडली के भौतिक सुख देने वाले भाव में बैठना एक प्रकार का दुर्योग है जो समस्या पैदा करता है. शनि का नीच राशि में पाया जाना भी समस्या का बड़ा कारण बनता है. कहते है ना कुंडली में ग्रहों की ऐसी स्थिति जिससे जीवन में कम प्रयास में ही बड़ी सफलता मिलें, राजयोग कहलाती है. वहीं कुंडली में ग्रहों की स्थिति के कारण प्रयासों को बावजूद जब असफलता मिले तो ऐसी अवस्था दुर्योग कहलाती है. दुर्योगों के कारण व्यक्ति को असफलता उठानी पड़ती है तथा स्थायित्व में समस्या आती है. आज किस्मत कनेक्शन में बताएंगे कि शनि से बनने वाले दुर्योग कौन से हैं और उनका प्रभाव क्या है. साथ ही बात करेंगे आपकी राशियों की और राशिफल की. देखें वीडियो.
In this episode of Kismat Connection, our astrologer will tell you about the Rajyog of Shani and other important things about it. Also, we will talk about your daily horoscope. Watch the video.