किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी आंखों की. आंखों में सर्वश्रेष्ठ आंखें काली आंखे मानी जाती है, इन आंखों को शुक्र प्रधान आंखें माना जाता है. ऐसे लोग बड़े दयालु और समाज के लिए उपयोगी होते हैं. इनको जीवन में धन के लिए काफी परिश्रम करना पड़ता है, ऐसे लोगों को थोड़ा सा ध्यान अपने परिवार पर भी देना चाहिए.