पौष महीने का अंतिम दिन पूर्णिमा का होता है और इस दिन महास्नान की संभावना बनती है. पौष पूर्णिमा पर दुनिया भर में लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. इस स्नान का आपकी किस्मत से सीधा कनेक्शन है और इस पर्व पर आप अपनी किस्मत चमका सकते हैं. पौष का महीना सूर्यदेव का माना जाता है और पूर्णिमा की तिथि चंद्रमा की तिथि होती है. सूर्य और चंद्रमा का ऐसा अद्भुत संयोग पौष पूर्णिमा को ही मिलता है. इस दिन सूर्य और चंद्र की उपासना से तमाम मनोकामनाएं पूरी की जा सकती हैं. ' किस्मत कनेक्शन' में जानें पौष पूर्णिमा पर महास्नान के फायदे.
kismat connection episode of 11th jan 2017 on bath at purnima during tenth month in Indian calendar