किस्मत कनेक्शन में जानें कैसे अपराधी बनते हैं बच्चे. चंद्रमा और कर्क राशि की स्थिति को देखकर व्यक्ति की मनोदशा समझी जा सकती है. किसी भी व्यक्ति के अंदर अपराध को समझने के लिए मंगल, चंद्रमा और जलीय राशियों को देखना आवश्यक है. अपराध का स्तर और व्यक्ति अपराधी होगा या नहीं, इसको समझने के लिए जन्म नक्षत्र, वृश्चिक राशि को देखना होगा. मंगल से दुस्साहस और कारगार के योग देखे जाते हैं, इसलिए मंगल की भी अपराध में महत्वपूर्ण भूमिका होती है.