किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे चूड़ियां का ज्योतिष में महत्व. प्राचीन काल से ही चूड़ियां महिलाओं के सौंदर्य और सौभाग्य का प्रतीक रही हैं. चूड़ियां केवल सौंदर्य ही नहीं बढ़ातीं हैं बल्कि सेहत और मानसिक दशा को भी ठीक रखती हैं. चूड़ियां कई रुपों में प्रयोग की जाती है-चूड़ी, कंगन, कड़ा और ब्रेसलेट.