महाराष्ट्र इस वक्त बुरे वक्त से गुजर रहा है. पहले कोरोना की वजह से महाराष्ट्र संकट के लंबे दौर से गुजरा और अब बाढ़ और बारिश ने यहां भारी तबाही मचाई है.जैसे-जैसे तस्वीरें सामने आ रही हैं, महाराष्ट्र का महादर्द भी सामने आ रहा है. हाल ये है कि तमाम जिले पानी में पूरी तरह डूब चुके हैं. कई जगहों पर जमीन खिसकने से जान माल के नुकसान की खबरें हैं.महाराष्ट्र के 6 जिलों में रेड अलर्ट है. अगले 48 घंटे इन जिलों के लिए भारी हैं. हाल इस कदर बिगड़ चुके हैं कि रेस्क्यू के लिए सेना को उतरना पड़ा है.NDRF की टीमें भी लोगों को बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं. आपको मैप के जरिए समझाते हैं कि महाराष्ट्र में कहां-कहां बाढ़ कहर बनकर टूटी है. देखें तेज 'खोज खबर'.
The India Meteorological Department on Friday predicted moderate to heavy rainfall accompanied by thundershowers in Mumbai and nearby areas. Also, very heavy rainfall is likely to occur over isolated places, the weather department said. A total of 15 relief and rescue teams comprising troops have been deployed overnight in affected areas of Ratnagiri, Kolhapur, and Sangli. Watch the video to know more.