अगर लॉकडाउन में आपकी नौकरी चली गई है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. देश में पटरी पर आ रही अर्थव्यवस्था के बीच रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं. हम आपको बताएंगे कि किस क्षेत्र में और कहां नौकरियां हैं. यही नहीं हम आपको उस नौकरी की योग्यता और अप्लाई करने की आखिरी तारीख के बारे में भी बताएंगे. इस समय ICICI बैंक समेत कई कंपनियों में रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध हैं. रोजगार की अन्य खबरों के लिए देखें यह वीडियो.
If you lost your job in lockdown, no need to worry. Economical situation of country is coming back on track. Employment opportunities are also increasing. Many companies including ICICI Bank providing good opportunities in this pandemic. Watch this report for more employment news.