अगर आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. और ये मौका आपको IRCTC दे रहा है. दरअसल रेलवे भारत दर्शन के तहत नामचीन मंदिरों का भ्रमण कराने के लिए पैकेज लेकर आया है. इस योजना का नाम 'सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा' है. देखें- 'ये तो गुड न्यूज है' का पूरा वीडियो.