अब आपकी प्यास बुझाने वाले ड्रिंक से आपको पैसों की भी बरसात होगी. दरअसल महाराष्ट्र में जैसे ही प्लास्टिक बैन का फैसलै लिया गया सभी बड़े ब्रांड अपनी बोतलों को बेचने का प्लान करने लगे हैं. पेप्सी, कोका कोला और बिस्लरी जैसी टॉप कोल्ड ड्रिंक्स कंपनियां अब अपनी प्लास्टिक की बोतलों को ग्राहक से खरीद लेंगी. देखें- ये पूरा वीडियो.