आज बात बिना दीया, बाती या तेल के जलने वाली ज्वाला जी की. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में स्थित ज्वाला देवी मंदिर में धधक रही है ये ज्वाला. ये ज्वाला सदियों से जल रही हैं और कोई इस रहस्य को नहीं समझ पाया कि ये कैसे जल रही हैं? इस पर देखें धरम करम.