बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर विवादों में है. दरअसल, वह अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की गए थे. वहां उन्हें तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात की. मुलाकात की तस्वीरें सामने आते ही सियासी बवाल मच गया. दरअसल, तुर्की कुछ वक्त से भारत विरोधी बयान देता रहा है. कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म किया जाना हो या फिर दिल्ली दंगे, तुर्की भारत के खिलाफ बयान देता रहा. आमिर खान पहले भी लिंचिंग को लेकर देश में हालात पर दिए बयान की वजह से मुश्किलों में घिर गए थे. क्या है पूरा मामला, देखें हमारा खास शो देश का गौरव.