आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर खूब लताड़ा. हिंदुस्तान ने सुरक्षा परिषद के मंच से सारी दुनिया को बताया कि हिंदुस्तान ने पाकिस्तान पर जो सर्जिकल स्ट्राइक की थी वो बिल्कुल सही थी. यूएन में भारत उप स्थायी प्रतिनिधि के नागराज नायडू ने बिना पाकिस्तान का नाम लिए सीमा पार से हो रही आतंकी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान को खूब खरी खोटी सुनाई और इशारों इशारों में ये भी समझा दिया कि हिंदुस्तान की सुरक्षा और शांति से खेलने वालों को माफ नहीं किया जाएगा बल्कि उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ सीमा पर पसरे तनाव को कम करने को लेकर भी पाकिस्तान बातचीत की टेबल पर लौटा है. आज भारत पाक डीजीएमओ स्तर की बातचीत हुई, जिसमें सीमा पर शांति बहाली से लेकर कई मुद्दों पर बात हुई. सवाल ये उठता है क्या पाकिस्तान पर बातचीत के बाद भरोसा किया जा सकता है. इस पर देखें देश का गौरव.