लद्दाख में एलएसी पर तनाव चरम है. भारत और चीन की सेनाएं आमने सामने हैं. चीन की हर तैयारी के सामने भारत ने अपनी तैयारियों का ऐसा पहाड़ सीमा पर खड़ा किया है, जिसे देखकर चीन हैरान है. आज हम आपको लद्दाख में डेमचोक से लेकर एलएसी पर सबसे ऊंची और आखिरी पोस्ट दौलत बेग ओल्डी के सफर पर लेकर चलेंगे. आज हम आपको दिखाएंगे ग्राउंड जीरो पर कैसे हिंदुस्तान की तैयारियों ने चीन के होश उड़ा रखे हैं और बात करेंगे कि जिस तरह की तैयारियां हैं क्या भारत चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है?
Amid ongoing tension between India-China, Tez has reached ground zero, to report how prepared India is to combat China. The Indian Army has deployed T-90 Bhishma tank at the LAC. In this video, watch how the Army is preparing to give China a befitting reply.