LAC पर इस वक्त डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया चल रही है. चीन चरणों के तहत अपनी सीमा में पीछे जा रहा है. चीन फिंगर 5 से 8 के बीच फैलाए सारे सामान बांधकर ले जा रहा था. अभी भी ये प्रक्रिया चल रही है. इस खबर से हिंदुस्तान के लोगों का सीना गर्व से फूला हुआ है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की हालत खराब है. उसे उम्मीद नहीं थी कि चीन अपने कदम पीछे खींचेगा. लेकिन अब पाकिस्तान को समझ में आ गया है कि हिंदुस्तान से उलझकर चीन ने गलती की. पाकिस्तान मान रहा है कि LAC पर हिंदुस्तान ने चीन को करारा जवाब दिया है. इस पर देखें देश का गौरव.