देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस कलह के दौर से गुजर रही है. कांग्रेस का कलह सावर्जनिक होने से सियासत और बढ़ गई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 23 वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को पत्र लिखने पर बीजेपी के साथ सांठ-गांठ का आरोप लगाया. जब बात सार्वजनिक हुई तो इसे नकार दिया गया. क्या कांग्रेस आतंरिक कलह से त्रस्त है, या दिग्गजों के रिश्तों में दरार आ गई. क्या हमेशा एक सी होती है कांग्रेस की स्क्रिप्ट? देखिए खास कार्यक्रम, देश का गौरव.