यूरेनस आकस्मिक उतार चढ़ाव और बड़े परिवर्तन का ग्रह है. यूरेनस ज्योतिष के मुख्य नौ ग्रहों के अलावा तीसरा ग्रह है. सारे ग्रहों में इसको सबसे ज्यादा वृद्ध माना जाता है. चाल चक्र के इस विशेष एपिसोड में पंडित सैलेंद्र पांडेय बताएंगे कि यूरेनस का मानव जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ता है, यूरेनस की विशेषताएं क्या हैं, यूरेनस का जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ता है, अलग अलग राशियों में यूरेनस का प्रभाव कैसा होता है और यूरेनस से लाभ लेने के लिए क्या करें. साथ में जानें अपने राशि के अनुसार अपने दिन को कैसे बनाएं मंगलमय. देखें वीडियो.