चाल चक्र के इस एपिसोड में पंडित सैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि कैसे दूर करें, रिश्तों की समस्याएं. हर रिश्ते के लिए अलग अलग ग्रह जिम्मेदार होते हैं. सूर्य पिता के रिश्ते से सम्बन्ध रखता है. चन्द्रमा माता का और मंगल भाई बहन का ग्रह है. बुध ननिहाल पक्ष का और बृहस्पति ददिहाल पक्ष का कारक है. बृहस्पति संतान पक्ष के रिश्तों का स्वामी होता है. पर रिश्तों को बनाने और निभाने में सबसे ज्यादा भूमिका चन्द्रमा और मंगल की होती है. देखें वीडियो.