चाल चक्र के इस एपिसोड में बात करेंगे सावन महीने की महिमा के बारे में. सावन का महीना चातुर्मास का पहला महीना है. इसको भगवान शिव का महीना माना जाता है. माना जाता है कि इसी महीने में भगवान शिव ने विषपान किया था. सावन का महीना जल तत्व का महीना है. इस महीने में शुक्र और चन्द्र दोनों ही मजबूत होते हैं. ये दोनों ही ग्रह सरलता से सुख और समृद्धि प्रदान करते हैं. इन दोनों को मजबूत करके आसानी से भाग्य को मजबूत किया जा सकता है. इस बार सावन का महीना 06 जुलाई से 03 अगस्त तक रहेगा. देखें वीडियो.
In this episode of Chaal Chakra, astrologer Shailendra Pandey will tell you about the significance of the month of Sawan. He will also give tips to make your day fortunate. Along with this, know your daily horoscope prediction. Watch the video to know more.