आजकल माहौल बहुत खराब है और ऐसे में हर मां अपने बच्चे को लेकर चिंता में रहती है. हर मां को डर सताता रहता है इसलिए वे अपने बच्चों को अपनी आंखों से एक पल के लिए भी ओझल नहीं होने देना चाहतीं. लेकिन तनाव के साथ जिंदगी तो नहीं जी जा सकती, इसलिए ऐस्ट्रो अंकल से जानिए इस माहौल में कैसे खुद निडर बनें और बच्चों को भी निडर बनाएं.