बच्चों की तोतली जुबान बड़ों को हमेशा अच्छी लगती है और कई बार नर्सरी, केजी कक्षा तक बच्चे तोतला बोलते हैं. बड़े उन्हें नहीं रोकते क्योंकि उन्हें बच्चों का तोतला बोलना अच्छा लगता है. लेकिन बड़े होने पर यही तोतली जुबान परेशान करती है. अगर आप भी परेशान हैं तो ऐस्ट्रो अंकल से जानिए इसका उपाय.