चिंता को चिता के समान माना जाता है. इसलिए चिंता से बचना जरूरी है, बड़े चिंता से आसानी से मुक्ति नहीं पा सकते लेकिन बच्चों को तो बिल्कुल चिंता नहीं करनी चाहिए. चिंता के पीछे ग्रहों का भी असर होता है, ऐस्ट्रो अंकल से जानिए चिंता का क्या है असली कारण और कैसे बचें चिंता से.