एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे षटतिला एकादशी पर कैसे बनें भाग्यवान. 12 जनवरी, शुक्रवार को माघ मास की षटतिला एकादशी है, अनुराधा नक्षत्र भी है, मां लक्ष्मी और विष्णु जी प्रसन्न होंगे. विष्णु जी और मां लक्ष्मी को काले तिल की मिठाई चढ़ाएं, तिल के तेल का दीपक जलाएं, तिल की पट्टी दान करें.