scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकलः आज शनि प्रदोष, बेर संवारेगा जीवन

एस्ट्रो अंकलः आज शनि प्रदोष, बेर संवारेगा जीवन

शनि प्रधान दिन हो, तो दही खाकर घर से निकलें, तो दिनभर सारे काम बनते रहेंगे. 2 फरवरी यानी आज शनि प्रदोष व्रत चतुर्दशी और माघ मास की मासिक शिवरात्रि भी है. इस दिन बेर चढ़ाने से भोले शंकर खुश होते हैं. इसके पीछे किस्सा है कि बद्रीनाथ में बेर का एक विशाल पेड़ था. बद्रीनाथ का मतलब बेर ही होता है. बेर के बहुत फायदे हैं. यह सेहत को ठीक रखता है, किस्मत को चमकाता है और जीवन में सुख लेकर आता है. देखिए पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement