शुक्र महिलाओं का कारक ग्रह है. शुक्र के उपाय से धन-एश्वर्य की प्राप्ति होती है, शुक्र विक्रम संवत का राजा है. शुक्र गुरू की धनु राशि में आ रहा है, ये महिलाओं के लिए कल्याणकारी है. शुक्र पर राहु की दृष्टि है. जिससे थोड़ी परेशानी हो सकती है. एस्ट्रो अंकल से जानिए शुक्र से महिलाओं को कैसे लाभ होगा. साथ ही जानिए राशिफल.