एस्ट्रो अंकल में आज जाने मां ब्रहाचारिणी कैसे देंगी वरदान, मां ब्रह्राचारिणी बच्चों को सफलता का वरदान देती हैं, मां के दाहिने हाथ में गुलाब का फूल, बायें हाथ में कमल दान होता है. मां ब्रह्राचारिणी सबकी रक्षा करती हैं, ज्ञान और शिक्षा का वरदान देती हैं, मां के हाथ में रुद्राक्ष की माला होती है, जो ज्ञान का प्रतीक है. मां ब्रह्राचारिणी को सफेद फूल, बेलपत्र और बताशे चढ़ाएं, मां का मंत्र जपें.