एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे बरसात में ग्रहों के संयोग के बारे में. शुक्र जल तत्व का स्वामी है और चंद्रमा की जल राशि कर्क राशि में है, शुक्र बादलों का स्वामी भी है, खूब बारिश होगी. बरसात में इंफेक्शन हो सकता है, बदहजमी हो सकती है, त्वचा संबंधी परेशानी हो सकती है, इस माह मच्छरों से बचाव करें.