आज नवरात्र की सप्तमी है. दुर्गा पूजा का सातवां दिन साधना करने वाले भक्तों के लिए अति महत्वपूर्ण होता है. सप्तमी पूजा के दिन साधना करने वाले साधक मध्य रात्रि में देवी की पूजा करते हैं. इस दिन मां की आंखें खुलती हैं. सप्तमी तिथि के दिन भगवती की पूजा में गुड़ का नैवेद्य अर्पित करके ब्राह्मण को दे देना चाहिए. ऐसा करने से पुरुष शोकमुक्त हो सकता है. मां की भक्ति से दुष्टों का नाश होता है और ग्रह बाधाएं दूर हो जाती हैं. देवी का यह रूप ऋद्धि सिद्धि प्रदान करने वाला है. नवरात्रि के इस सातवें दिन आज आपका भाग्य में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी आपके लिए लेकर आईं हैं आज के दिन के विशेष उपाय. और साथ ही साथ आपकी राशियों का भी हाल. बताएंगी सप्तमी के दिन पूजा में उपयोगी खाद्य सामग्री.